ETV Bharat / state

छोटी दिवाली के दिन सोनीपत में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सोसायटी में मची अफरा-तफरी, कई परिवार प्रभावित - बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Fire Incident in Sonipat छोटी दिवाली की रात में हरियाणा के सोनीपत में एनएच-44 स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी फौरन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग लगने से बिल्डिंग में कई लोग फंस गए, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Fire broke out in a building in Sonipat
सोनीपत में सोसायटी में लगी आग
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 10:39 AM IST

सोनीपत में सोसायटी में लगी आग

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अपेक्स ग्रीन सोसायटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब ब्लॉक सी में बिल्डिंग की सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में भीषण लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग बिल्डिंग के कई फ्लोर पर पहुंच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर दिया. इसके साथ ही बिल्डिंग में बने फ्लैटों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और सोनीपत मेयर निखिल मदान ने आपने साथियों के साथ आग में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू किया. सभी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया है.

सोनीपत में सोसायटी में लगी आग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अपेक्स ग्रीन सोसायटी में सी ब्लॉक में सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग में कई फ्लैटों में कई परिवार फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने सातवें फ्लोर पर फंसे एक गर्भवती महिला, उसकी बेटी और उसके पति को जान पर खेलकर बचाया.

Fire broke out in a building in Sonipat
सोनीपत में सोसायटी में लगी आग

आग में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू: वहीं, जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए. सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पास कोई भी आधुनिक उपकरण नहीं है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. वहीं, मेयर निखिल मदान ने बताया कि सभी को रेस्क्यू किया जा रहा है. एक गर्भवती महिला फंसी हुई थी उनका रेस्क्यू कर लिया गया है.

अज्ञात कारणों के चलते बिल्डिंग में आग लग गई थी. अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई है. अभी हर एक फ्लोर को चेक किया जाएगा. जांच के बाद भी पता चल पाएगा कि आखिरकार आग क्यों लगी थी. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है इसका अनुमान लगाया जा रहा है. - डॉ. मनोज कुमार, डीसी, सोनीपत

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में डबल डेकर बस में लगी आग, 2 की मौत, कई यात्री झुलसे, जयपुर से दिल्ली जा रही थी बस

ये भी पढ़ें: Fire Incident in Haryana: हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग, सवारियों से भरी थी बस

सोनीपत में सोसायटी में लगी आग

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अपेक्स ग्रीन सोसायटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब ब्लॉक सी में बिल्डिंग की सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में भीषण लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग बिल्डिंग के कई फ्लोर पर पहुंच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर दिया. इसके साथ ही बिल्डिंग में बने फ्लैटों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और सोनीपत मेयर निखिल मदान ने आपने साथियों के साथ आग में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू किया. सभी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया है.

सोनीपत में सोसायटी में लगी आग: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अपेक्स ग्रीन सोसायटी में सी ब्लॉक में सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग में कई फ्लैटों में कई परिवार फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने सातवें फ्लोर पर फंसे एक गर्भवती महिला, उसकी बेटी और उसके पति को जान पर खेलकर बचाया.

Fire broke out in a building in Sonipat
सोनीपत में सोसायटी में लगी आग

आग में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू: वहीं, जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए. सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पास कोई भी आधुनिक उपकरण नहीं है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. वहीं, मेयर निखिल मदान ने बताया कि सभी को रेस्क्यू किया जा रहा है. एक गर्भवती महिला फंसी हुई थी उनका रेस्क्यू कर लिया गया है.

अज्ञात कारणों के चलते बिल्डिंग में आग लग गई थी. अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई है. अभी हर एक फ्लोर को चेक किया जाएगा. जांच के बाद भी पता चल पाएगा कि आखिरकार आग क्यों लगी थी. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है इसका अनुमान लगाया जा रहा है. - डॉ. मनोज कुमार, डीसी, सोनीपत

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में डबल डेकर बस में लगी आग, 2 की मौत, कई यात्री झुलसे, जयपुर से दिल्ली जा रही थी बस

ये भी पढ़ें: Fire Incident in Haryana: हरियाणा रोडवेज की चलती बस में लगी आग, सवारियों से भरी थी बस

Last Updated : Nov 12, 2023, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.