सोनीपत औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 स्थित पारमा टैक्सटाइल्स फैक्ट्री में वीरवार को अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में सिंथेटिक और नायलॉन के धागे से एडहेसिव टेप बनाने का काम किया जाता था. आग इतनी भयंकर थी कि कई धमाकों के साथ पूरी फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की वजह से आसमान में कई फीट ऊपर तक धुंए का गुबार बन गया. आग की सूचना पर अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
सूचना के बाद बड़ी औद्योगिक क्षेत्र और गन्नौर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसने साथ लगती दूसरी फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. जिसके बाद सोनीपत और आस-पास के जिलों से करीब 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. इसके बावजूद भी कई घंटों तक भी फैक्ट्री में आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम डॉक्टर निर्मल नागर ने बताया कि बड़ी उद्योगिक क्षेत्र स्थित धागा बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आग ने साथ लगती फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की करीब 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री की आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री संचालक के पास एनओसी नहीं होगी और जिस अधिकारी की मिली भगत से फैक्ट्री चल रही थी. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जांच कमेटी बनाई जाएगी कि फैक्ट्री संचालक एचएसआईआईडीसी के नियमों को मान रहे हैं या नहीं. जो फैक्ट्रियां बिना एनओसी या फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के बिना चल रही हैं. उनकी भी जांच की जाएगी.