सोनीपत: कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पिपरमिंट बनाने की एक फैक्ट्री में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया जिससे फैक्ट्री जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि दिल्ली से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को फैक्ट्री में रखे कैमिकल के ड्रम आग लगने के चलते फटने लगे. इस बात का पता चलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू ना पाता देखकर फायर दिल्ली और आस-पास के जिलों से फायर ब्रिगेड की 20-25 गाड़ियां मंगाई गई तब जाकर करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं फैक्ट्री में किसी कर्मचारी के फंसे होने की कोई सूचना नही है.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद आस-पास के इलाके को खाली कराया गया ताकि कोई भी जानमाल और नुकसान ना हो सके. आग लगने की घटना के बारे में फायर अधिकारी हरेंद्र दहिया ने बताया कि औद्योगिक एरिया की फैक्ट्री नंबर 304 में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. शुरूआत में फैक्ट्री के अंदर कैमिकल होने के चलते आग पर काबू काफी दिक्कतें आई. फैक्ट्री में सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. आग पर काबू पाने के लिए हमने दिल्ली और आस-पास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई तब जाकर हम सफल हो पाए. बहरहाल सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत के इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग