सोनीपत: सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सोनीपत के बेयापुर गांव के पास अल सुबह एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे को तोड़ते हुए ट्रांसफर से टकरा गई. जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई. आग लगने से चालक कार के अंदर ही जिंदा जल गया. ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने फायरकर्मी के साथ आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक चालक जिंदा जल चुका था. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सोनीपत में भेज दिया है और चालक की पहचान के तेजी के साथ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अलसुबह रोहतक रोड पर स्तिथ बेयापुर के पास एक दिल्ली नंबर की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई थी. ट्रासंफार्मर से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई. आग लगते ही कार चालक को गाड़ी से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वह गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया. राहगीरों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और मामले की गहनता से जांच कर रही है.
घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गांव बेयापुर के पास सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से एक दिल्ली नम्बर की कार टकरा गई. जिस कारण उसमे आग लग गई ओर चालक जिंदा जल गया.
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है.