सोनीपत: जिले के सुभाष चौक पर स्थित शुभम कार एसेसरीज नाम की दुकान में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग (fire in shop in sonipat) लग गई. देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद कब पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के सुभाष चौक पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब शुभम कार एसेसरीज नाम की एक दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सकी. जिसके बाद दुकानदारों में काफी रोष देखने को मिला. करीब 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पशुओं के तबेले में लगी आग, भैंस और पशु मालिक आग में झुलसे
आग लगने की जानकारी देते हुए आसपास के दुकानदारों ने बताया कि दुकान में अचानक आग लग गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की केवल 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिनमें पानी खत्म हो गया तो वह वापस चली गई. हमने कई बार अधिकारियों को इस बाबत सूचना भी दी, लेकिन कई घंटे बाद गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पााया. दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP