सोनीपत: रविवार को गोहाना के मातन्ड व छतेहर गांव के खेतों में गेहूं की फसल में आग लग गई. आग लगने से किसानों की 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. खेतों में आग लगने से दोनों गांव के कई किसानों को लाखो रुपये का नुकसान हुआ है.
किसान अब सरकार से अपने खेतों की जली हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर मुवावजे की मांग कर रहे हैं. वहीं खेतों में आग की सूचना पर बरोदा हलके से कांग्रेस पार्टी के विधायक इंदराज नरवाल भी मौके पर खेतों का जायजा लेने पहुंचे. विधायक ने सरकार से किसानों को 50 हजार रुपये देने की मांग की.
ये भी पढ़ें- करनाल के माजरा गांव में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख
मातन्ड गांव के किसानों ने बताया कि सुबह खेतों के पास तुड़ा बनाने वाला रीपर चल रहा था. तभी उसमें से चिंगारी उठकर खेतों में जा गिरी और खेतों में आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ने लगी और छतेहर गांव के खेतो की और बढ़ गई.
गांव के लोग खेतों में आग लगने का पता लगते ही अपने ट्रैक्टरों के साथ आग बुझाने के लिए खेतो में पहुंच गए. आग बुझाने फायर बिर्गेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसानों की करीब 30 एकड़ खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में रंजीतपुर अनाज मंडी में लगी आग, गेहूं की फसल हुई राख