सोनीपत: हरियाणा में भ्रूण और नवजात शिशुओं के शव मिलने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. बुधवार को लिवासपुर गांव बहालगढ़ के राठधाना रोड पर झाड़ियों में 8 महीने का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. शव की सूचना पाकर बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया.
खबर है कि लिवासपुर गांव के रहने वाले सागर ने पुलिस को भ्रूण मिलने की जानकारी दी थी. सागर ने बताया कि वो बीए सेकेंड ईयर का छात्र है. वो शाम को घूमने के लिए राठधाना रोड पर निकला था. जब वो गोल्ड प्लस फैक्ट्री के पास पहुंचा, तो उसने देखा कि सामने खाली जगह में झाड़ियों के पास कुछ बच्चे इकठा थे. वो बच्चों के पास गया तो, लाल रंग के कपड़े में भ्रूण मिला. जिसकी सूचना उसने बहालगढ़ पुलिस को दी.
सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम कराकर, उसके डीएनए को सुरक्षित रख लिया. अब पुलिस नवजात के कलयुगी मां बाप का पता लगाने में जुटी है ताकि उनको सलाखों के पीछे भेजा जाए, जिन्होंने आपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए राठधाना रोड बहालगढ़ सोनीपत की झाड़ियों में फेंक दिया, गनीमत ये रही कि ये शव किसी जानवर के मुंह का निवाला नहीं बना.
इस मामले पर जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोल्ड प्लस फैक्ट्री के पास एक 8 माह का भ्रूण मिला है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए. पुलिस ने सागर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. इसका डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा, ताकि उसके माता पिता का पता लगाया जा सके.