सोनीपत: तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसके लिए किसान अपना विरोध जाहिर करने के लिए तरह-तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कुछ पंजाबी युवाओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. ये युवा किसान पंजाब वेड्स दिल्ली का पम्पलेट अपनी गाड़ी पर लगा कर घूम रहे हैं.
आमतौर पर जब किसी की शादी होती है तो बराती गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन का नाम लिखे पंप्लेट लगे होते हैं. ये ट्रेंड आमतौर पर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल जाएगा, लेकिन आंदोलनकारी युवाओं ने अपनी गाड़ियों पर पंजाब वेड्स दिल्ली का पंप्लेट लगा कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि 26 जनवरी को किसान बरात निकालकर दिल्ली जीतेंगे.
इस तरीके से युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं- किसान करणवीर
हमारी टीम ने जब इन युवाओं से बातचीत की तो किसान करणवीर सिंह का कहना है कि ये पंपलेट हम युवाओं में उत्साह भरना चाहते हैं. ये किसानों को याद दिलाएगी कि 26 तारीख की तैयारी रखनी है.
किसान जसकरण सिंह का कहना है कि आजतक पंजाब कभी हारा नहीं है. इतिहास में 18 बार पंजाब ने दिल्ली पर फतेह हासिल की है, इसबार भी किसान दिल्ली पर जीत हासिल करेगा.