सोनीपत: कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, यूपी के किसान दिल्ली के चारों तरफ अपना डेरा डाले हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक वो अपने घर नहीं जाएंगे. किसानों ने कहा कि सरकार ने हमें निमंत्रण दिया था कि दिल्ली आकर बात करें. अब हम दिल्ली पहुंच गए हैं. अब सरकार को हमारी बात सुननी होगी.
किसानों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती तब तक वो वापस नहीं जाएंगे. किसानों ने कहा कि वो अपने साथ दो महीनों का राशन लेकर आए हैं. वो राशन, पानी और दूसरी सुविधाओं से लैस हैं. उन्होंने कहा कि वो कृषि कानून को वापस करा कर ही दम लेंगे. किसानों ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से पंगा लिया है. इसका हर्जाना सरकार को भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि पंजाब-हरियाणा के किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. लंबे संघर्ष के बाद किसान अब दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. किसानों द्वारा कुंडली बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. किसानों की मांग है कि कृषि कानून को वापस लिया जाए. अब देखना होगा कि आने वाले समय में सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान देती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: किसानों का समर्थन करने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू