सोनीपत: गोहाना में जन संघर्ष मंच के बैनर तले लोगों ने प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई खाद बीज और पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार से बढ़ती महंगाई को कम करने की मांग की.
मंच के सयोजक डॉ. सीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. किसानों की फसलों का उचित भाव नहीं मिल रहा है, जिससे किसानों को घर चलाने में मुश्किल हो रही है. किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या करने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें- आज 108 संगठनों की देशव्यापी हड़ताल, हरियाणा के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लेंगे हिस्सा, नहीं चलेंगी 3400 बसें
मंच के सदस्यों ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार नए-नए कानून लाकर ध्यान भटकाने में लगी है. किसानों ने कहा कि सरकार नागरिकता और एनआरसी जैसे कानून वापस ले और किसानों की तरफ ध्यान दे. साथ ही किसानों ने कहा कि सरकार महंगाई पर कंट्रोल करे. बढ़ती महंगाई में किसानों के लिए खेती करना घाटे का सौदा होता जा रहा है.
किसानों ने मांग रखी कि सरकार किसानों को फसल बीमा दे. साथ ही खेतों में काम करने वाले मजदूरों की आमदनी फिक्स की जाए. इस दौरान किसानों ने जवाहरलाल विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की निंदा की. साथ ही सरकार से अपील की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए.