सोनीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर लगातार 3 हफ्ते से किसानों का आंदोलन जारी है और सोनीपत की सिंघु बॉर्डर पर भारी तादाद में किसान डेरा डाले हुए हैं. इस बीच दिल्ली बॉर्डर से किसानों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है.
बता दें कि हरियाणा और पंजाब के किसान सभी सुविधाओं के साथ आंदोलन से जुड़े हैं. सिंघु बॉर्डर में किसान सर्दी से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. अब किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को ही अपना आशियाना का केंद्र बना लिया है. किसानों ने ट्रॉली के अंदर ही अपने आपको सभी सुविधाओं के साथ लैस कर लिया है.
किसानों का कहना है कि उनकी ये लड़ाई लंबी चलने वाली है. इसी के चलते वे पूरी तैयारी के साथ कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ट्रॉली में ही एलईडी लगा रखा है, जिससे कि उन्हें पल-पल की जानकारी मिलते हैं. इस दौरान किसान अकेले नहीं है उनके साथ बच्चे भी है. किसानों का कहना है कि वे अपने बच्चों को दिखाना चाहते है कि सरकार किसानों के साथ कितना गलत कर रही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर बढ़ती ठंड और हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का डेरा पिछले 3 हफ्ते से जारी है और अलग-अलग तस्वीरें किसान आंदोलन की सामने आ रही है. कड़ी सर्दी में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच कई किसानों की मौत की भी खबरे हैं. अभी तक सरकार ने इन कानूनों को वापस लेने की बात नहीं की है.