गोहाना: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जीवन बिल्कुल अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है इस बीच हरियाणा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ है. वहीं किसानों ने लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए 5 ट्रॉलियों में अनाज भरकर कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: किसान संगठनों ने किया बड़ा एलान, 8 मई को सरकार के खिलाफ करेंगे ऐसे विरोध
भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा की पांच ट्रॉली गेहूं भरकर के गोल्डनहार्ट डालने जा रहे है. जहां पर किसानों के लिए 1 साल के लिए इकट्ठा किया जा रहा है. पांच गेहूं की ट्रॉली हम साथ लेकर जा रहे हैं तीन ट्रॉली गेहूं हमने बेच दी है अन्य सामग्री खरीदने के लिए, क्योंकि जो कुंडली बॉर्डर है वो सोनीपत जिले में लगता है इसलिए हमारी ज्यादा जिम्मेवारी बनती है इस क्षेत्र के लोग आंदोलन में अहम भूमिका निभाएंगे.
किसान नेता सत्यवान नरवाल ने कहा कि देश में कोई भी कोरोना संक्रमण नहीं है. हमें कोरोना संक्रमण से कोई डर नहीं लगता है दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों की संख्या में लोग मौजूद हैं किसी को भी कोई कोरोना कि शिकायत नहीं है कोरोना वायरस सरकार का है. जब चाहते हैं उसको फैला देते हैं यह तो मोदी का कोरोना वायरस है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बावजूद टिकरी बॉर्डर पर डटे किसान, बोले- बंगाल हार से हताश हो गई बीजेपी सरकार