सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान देशव्यापी चक्का जाम कर रहे हैं. जिसका असर सोनीपत में भी दिखना शुरू हो गया है. सोनीपत में किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
दूसरी तरफ चक्का जाम को देखते हुए सोनीपत पुलिस प्रशासन भी अलक्ट मोड में है. सोनीपत में पैरामिलिट्री की 19 कंपनियों को तैनात किया गया है. बता दें कि चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर बरोदा और गोहाना में दिखने की उम्मीद है.
ये भी पढ़िए: यूपी-पलवल बॉर्डर पर किसानों के चक्का जाम का नहीं देखा गया ज्यादा असर
कृषि कानूनों के विरोध में चक्का जाम
गौरतलब है कि तीन कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का आज 73वां दिन हैं. आंदोलनरत किसान और सरकार में सहमति नहीं बन पा रही है. इस सिलसिले में आज देशव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम नहीं किया जाएगा.