सोनीपत: गोहाना में तीन दिन के लगातार बारिश के बाद कृषि विभाग में नुकसान के मुआवजे के लिए किसानों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. जिन किसानों ने फसल बीमा की योजना के तहत पैसे दिए हैं वहीं किसान अब मुआवजे को लेकर गोहाना के कृषि विभाग में फार्म भरने के लिए आ रहे हैं.
गोहाना में लगातार तीन दिन तक हुई बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसकी भरपाई के लिए किसाने कृषि विभाग में फार्म भरने आए हैं ताकि सरकार से उन्हें उनकी खराब फसलों का मुआवजा मिल सके.
70 से 80 प्रतिशत फसलें हो चुकी हैं खराब
गोहाना के आवली गांव के किसान सुखबीर का कहना है गांव में करीबन 70 से 80 परसेंट के बीच फसलों का नुकसान हो चुका है. लगातार तीन दिन से जो बारिश हुई है उससे गांव की खेतों में अभी तक पानी भरा है. जिसके कारण गेहूं की फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है. इसीलिए आज गोहाना के कृषि विभाग में फार्म भरने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जो नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करे.
वहीं एक अन्य किसान बबलू ने कहा कि 3 दिन की बारिश से खेतों में पानी अभी तक भरा हुआ है. जिससे फसल बिल्कुल खराब हो चुकी है. गांव की बात करें तो करीब 90 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमने फसल बीमा ले रखा है. जिसके लिए फार्म भर रहे हैं. नुकसान की भरपाई करने के लिए यहां कृषि विभाग में आए हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए.
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया में पानीपत की बेटी ने लगाया स्वर्ण पर निशाना, जानिए अंजलि के संघर्ष की कहानी