सोनीपत: किसानों का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर लगातार जारी है. वहीं आज किसानों ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. जिसमें गोहाना के किसान भी अब बढ़ चढ़कर भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.
गोहाना से अलग-अलग गांवों से किसान खाने पीने की व्यवस्था के साथ किसान आंदोलन में पहुंच रहे हैं. किसानों का कहना है कि लगातार 26 दिन से हमारे किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार अभी भी कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है.
किसानों ने कहा कि हम इसकी घोर निंदा करते हैं. जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं ले लेती तब तक किसान डटे रहेंगे चाहे कितने भी दिन लगे. आज हम अपने किसान भाइयों के लिए खाने पीने की व्यवस्था और सर्दी ना लगे उसके लिए उपले और लकड़ी लेकर जा रहे हैं ताकि सर्दी में कोई भी किसान भाई तंग ना हो.
ये भी पढ़ें- आज भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान, टोल वसूली रोकेंगे, शाह ने दिए वार्ता के संकेत
बता दें कि, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 26वें दिन भी जारी है. किसानों ने बताया कि आज से हर रोज 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस प्रकार हम बताना चाह रहे हैं कि सरकार हमारी मांग नहीं मान रही है और हम इस तरह से अपनी मांग मनवाएंगे.