सोनीपत: जिले के खुबडू गांव में कोरोना वायरस के पांच संक्रमित मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने इस गांव को सील कर दिया है. जिसके चलते इस गांव के किसान लाचार नजर आ रहे हैं. किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या उनकी फसल को बेचने की है.
कोरोना मरीज मिलने से पहले इस गांव के लोग अपने खेतों में गेहूं की फसल की कटाई में जुटे हुए ते. लेकिन एकाएक इस गांव से पांच कोरोना मरीजों के मिलने से इस गांव को सील कर दिया गया. वहीं लोगों को घरों से निकलने की भी मनाही है. जिसके चलते गांव के किसान जिनकी फसल उनके घर में पड़ी है. वो अपनी फसल को नहीं बेच पा रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात खुबडू गांव के एक युवक कुछ दिन पहले गांव आया था. जिसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई. तबियत खराब होने पर वह सोनीपत अस्पताल में जांच कराया. जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भेज दिया गया.
वहीं उसके कांटेक्ट में आए परिवार के अन्य लोगों की भी जांच की गई. जांच में युवक के माता-पिता, भाई और एक चचेरे भाई में कोरोना का संक्रमण पाया गया. जिसके बाद ऐहतियात बतते हुए जिला पुलिस ने पूरे खुबडू गांव को सील कर दिया. वहीं इस गांव से लगते करीब एक दर्जन गांवों को बफर जोन में डाल दिया है. जिसके बाद से खुबडू गांव के लोग परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गन्नौर का खुबडू गांव सील