सोनीपत: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है. वहीं बीती रात सिंघु बॉर्डर पर गांव बैयापुर (सोनीपत) के रहने वाले राजेंद्र नाम के किसान की हृदय गति रुकने के चलते मौत हो गई.
सोनीपत पुलिस उसके शव को लेकर देर रात सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंची और उसके शव को शव गृह में रखवा दिया गया, लेकिन चूहों ने शव गृह में मृतक किसान के शव को नोंच डाला. शव की हालत देखकर परिजन बिफर गए और सिविल अस्पताल के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए.
ये भी पढे़ं- किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते
इस पूरे मामले में सिविल अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर जगभान सिंह ने बताया कि राजेंद्र के शव को चूहों ने खाया है और हम इस पूरे मामले पर जांच कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक और किसान की मौत, अब तक 19 गवां चुके हैं जान