गोहाना: संयुक्त किसान मोर्चा ने होली के दिन 3 कृषि कानूनों की प्रतियां जलाने का आह्वान किया था. इसके मद्देनजर किसानों ने गोहाना में तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई. इस दौरान गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक भी साथ रहे.
किसानों ने छोटू राम चौक पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री पर गेहूं खरीद वाले बयान पर कटाक्ष किया.
ये भी पढ़ें- 26 मार्च को भारत बंद के दौरान पलवल पुलिस ने 16 किसानों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि किसान यूनियनों के आह्वान पर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. क्योंकि वो चार महीनों से घर परिवार से दूर दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि उन लोगों की मदद करें. किसानों ने कहा कि हम सब अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए कृषि कानून की प्रतियों को जलाया है. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.