सोनीपत: कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है और हर रोज की तरह आज भी किसानों की सिंधु बॉर्डर पर 6 घंटे की मैराथन बैठक हुई, बैठक में फैसला लिया गया है कि कल सरकार के साथ विज्ञान भवन में बातचीत होगी लेकिन बातचीत में जो शुरुआती मुद्दा है वह तीन कानून वापस लेने का होगा.
किसान नेता जगमोहन सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत की किसान नेता जगमोहन सिंह ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि कल सरकार के साथ पांचवें दौर की बैठक होगी और बैठक में सबसे पहले कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया गया है अगर सरकार यह फैसला मांगे तो आगे की बैठक जारी रहेगी अन्यथा बैठक खत्म हो जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि कल हम पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूकेंगे और 8 तारीख को भारत बंद का ऐलान किसान संगठनों ने किया है
ये भी पढ़ें- सीकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, फरीदाबाद के लिए रवाना