सोनीपत: गुरुवार को आपसी झगड़े को लेकर किसान राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) करने वाले आरोपी को सोनीपत सीआईए (CIA 1) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनप्रीत के रूप में हुई है जो काला जठेड़ी गैंग का शूटर है. शूटर मनप्रीत और इसके साथियों ने ही दो दिन पहले आपसी रंजिश के चलते किसान राजेंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.
गिरफ्तार शूटर मनप्रीत ने राजेन्द्र की हत्या करने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली थी जिसमें उसने मर्डर करने की बात कही थी. फिलहाल सोनीपत पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ में लगी है और शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी. आपको बता दें कि किसान राजेंद्र की हत्या के बाद से ही मृतक के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया था.
ये भी पढ़ें: गोहाना किसान हत्या मामला: मृतक परिजनों को मिलेगी पुलिस सुरक्षा, चार को हथियार रखने का लाइसेंस
परिजनों का आरोप था की पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसकी वजह से आज उनके भाई की हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के शूटर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.