सोनीपतः कृषि कानूनों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. भारी संख्या में धरने पर बैठे किसान सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग रहे हैं. इसी बीच सिंघु बॉर्डर पर धरने में शामिल एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई. हालांकि इस दौरान वाहन चालक की भी मौके पर मौत हो गई.
दो लोगों की मौत
सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हैं और ये धरना लगभग 7 किलोमीटर लंबा है. इसी धरने पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार को सवार चालक जो कि दिल्ली का रहने वाला राजेश है. उसने रसोई ढाबे के सामने खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राली में सो रहे एक किसान जो कि पंजाब का रहने वाला सुरेंद्र काला बताया जा रहा है उसकी भी मौके पर मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलने के बाद कुंडली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि बीती देर रात एक हादसे में किसान और चालक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः खेड़की दौला टोल प्लाजा पर पुलिस ने 15 से 20 किसानों को हिरासत में लिया