पलवल/सोनीपत: असम के जोरहाट से अरुणाचल के मेनचुका के लिए उड़ान भरने वाला विमान एएन-32 आठ दिन से लापता है. पायलट आशीष तंवर के परिवार वालों की उम्मीद अब आर्मी पर बनी हुई है. साथ ही पायलट मां सरोज ने पीएम मोदी से मिलने की मांग की है.
वहीं गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान भी एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट विमान AN-32 में सवार थे. इनके माता-पिता ने भी सरकार से विमान को जल्द खोजने की मांग की है. पंकज की मां ने सरकार से अपने बेटे की जल्द से जल्द तलाश कर वापस लौटाने की मांग की है.
इस हादसे पर जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने दुख जाहिर किया है. दुष्यंत ने कहा है कि 'मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं'.
-
मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 10, 2019मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) June 10, 2019