ETV Bharat / state

8 दिन से लापता हैं एयरफोर्स के 13 बहादुर जवान, परिवार ने की रेस्क्यू में तेजी लाने की मांग - रेस्क्यू जारी

8 दिन से लापता विमान AN-32 विमान के पायलट और उसमें सवार पंकज के परिवार वालों ने सरकार से रेस्क्यू के लिए जवान बढ़ाने की मांग की है. इस घटना पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने दुख जताया है.

लापता विमान पर रो-रो कर मां का बुरा हाल
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 2:44 PM IST

पलवल/सोनीपत: असम के जोरहाट से अरुणाचल के मेनचुका के लिए उड़ान भरने वाला विमान एएन-32 आठ दिन से लापता है. पायलट आशीष तंवर के परिवार वालों की उम्मीद अब आर्मी पर बनी हुई है. साथ ही पायलट मां सरोज ने पीएम मोदी से मिलने की मांग की है.

पायलट आशीष की मां

वहीं गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान भी एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट विमान AN-32 में सवार थे. इनके माता-पिता ने भी सरकार से विमान को जल्द खोजने की मांग की है. पंकज की मां ने सरकार से अपने बेटे की जल्द से जल्द तलाश कर वापस लौटाने की मांग की है.

इस हादसे पर जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने दुख जाहिर किया है. दुष्यंत ने कहा है कि 'मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं'.

  • मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं।

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) June 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पलवल/सोनीपत: असम के जोरहाट से अरुणाचल के मेनचुका के लिए उड़ान भरने वाला विमान एएन-32 आठ दिन से लापता है. पायलट आशीष तंवर के परिवार वालों की उम्मीद अब आर्मी पर बनी हुई है. साथ ही पायलट मां सरोज ने पीएम मोदी से मिलने की मांग की है.

पायलट आशीष की मां

वहीं गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान भी एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट विमान AN-32 में सवार थे. इनके माता-पिता ने भी सरकार से विमान को जल्द खोजने की मांग की है. पंकज की मां ने सरकार से अपने बेटे की जल्द से जल्द तलाश कर वापस लौटाने की मांग की है.

इस हादसे पर जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने दुख जाहिर किया है. दुष्यंत ने कहा है कि 'मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं'.

  • मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं।

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) June 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Gohana newsBody:एंकर:-गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान एयर फोर्स के ट्रांसपोर्ट विमान an-32 में वह भी सवार था जिसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है आज उनके परिजनों ने सरकार से जल्द विमान खोजने की मांग करने के साथ-साथ सरकार द्वारा सूचना देने वाले को 5 लाख इनाम देने की घोषणा को सही करार दिया है वही पंकज की माँ ने सरकार से अपने बेटे की जल्द से जल्द तलाश कर उसे सही सलामत लौटने की मांग की है अभी तक सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही ,गोहाना के गांव कोहला में आज यह परिवार बेहद मायूस वह परेशान है क्योंकि इस परिवार का बेटा अरुणाचल प्रदेश में मेचुका एयरफील्ड में 3 जून से लापता है एयर फोर्स के ट्रांसफर विमान an-32 में पंकज सांगवान भी मौजूद था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था अब उनके पिता धर्मवीर का कहना है कि सरकार द्वारा उसे विमान का पता बताने वाले को ₹500000 इनाम देने की बात की है वह एक अच्छा कदम है शायद कोई सूचना विमान के बारे में देश के लेकिन उन्हें दुख है कि अभी तक सरकार उनके बेटे को नहीं ढूंढ पाई है उनकी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस तरफ कोई कदम उठाते हुए विमान की खोज करते हुए उनके बेटे को खोजा जाए।
बाईट :- धर्मबीर पंकज के पिता
बाईट - पंकज की माँ
वीओ :-पंकज के दादा का कहना है कि संपूर्ण गांव और संपूर्ण रिश्तेदार यहां मिलने के लिए उनके परिवार के पास आ चुके हैं लेकिन उन्हें दुख है कि सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि यहां पर उनसे मिलने के लिए नहीं आया है और जब भी वह दिल्ली में फोन करते हैं तो कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है जिससे वह बेहद परेशान है और जल्द ही उन्हें ढूंढ निकालें ताकि उनका बेटा उनके पोते की कोई सूचना शायद उस क्षेत्र के लोकल व्यक्ति कोई जानकारी देश की जो 5 लाख के इनाम का ऐलान किया है कोई सुराग विमान के बारे में पता लग सके यह सरकार का अच्छा कदम है। वही ग्रामीणों का कहना है सरकार की तरफ से उनके गांव या पंकज के घर मिलने नहीं आया और किसी तरहे का सरकार ने भी उहने आस्वाशन नहीं दिया सारा गांव शोक में डूबा हुआ है लेकिन सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही जिस के चलते ग्रामीणों में सरकार प्रति रोष बना हुआ है
बाईट :- रामकुमार पंकज के दादाConclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.