सोनीपत: पिछले 26 दिनों से लगातार कृषि कानूनों के विरोध दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आगे आए है. वहीं सोमवार को गोहाना की अनाज मंडी में किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे.
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ किसान नेताओं का कहना कि 400 यूनियन इस आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं, जिनका कहना था कि इनकी जिम्मेादारी लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जो किसान यूनियन इस आंदोलन में हिस्सा ले रहें हैं उनके नेताओं से सरकार को बातचीत करनी चाहिए और इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए.
ये भी पढ़िए: कृषि कानूनों पर सभी बातें समर्थन की तरफ बढ़ रही हैं- ओपी धनखड़
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ एक सकारात्मक बातचीत करनी चाहिए और जो भी किसान यूनियन यहां धरने पर बैठे हैं उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान इतने दिनों से सड़कों पर बैठे है और वो पीछे नहीं हटना चाहते हैं इसलिए जितना जल्द इनकी समस्या का समाधान होगा उतना बहतर रहेगा.