सोनीपत: गांव जुआं में छिक्कारा-छिल्लर खाप की पंचायत में इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र छिक्कारा पहुंचे. जहां ETV भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छिक्कारा-छिल्लर खाप का उन्हें समर्थन मिला.
'जीत का किया दावा'
जीत का दावा करते हुए सुरेंद्र छिक्कारा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत को अपनी दूसरी आंख बताते हैं, लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो उन्हें एक आंख से दिखाई देना बंद हो जाता है.
'हुड्डा ने बढ़ाई सोनीपत की परेशानी'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल रोहतक और झज्जर में ही विकास करवाया है. सोनीपत की जनता को आज जो भी परेशानी है वह सिर्फ हुड्डा की ही देन है.
'रमेश कौशिक मुकाबले में शामिल नहीं'
वहीं बीजेपी के प्रत्याशी निशाना साधते हुए सुरेंद्र ने कहा कि रमेश कौशिक का गांवों में पुरजोर विरोध हो रहा है. इसलिए वो इस मुकाबले में शामिल ही नहीं है.