ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ...तो इसलिए सुरेंद्र छिक्कारा का चुनाव में किसी से मुकाबला नहीं - विरोधियों पर साधा निशाना

जिले से इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र छिक्कारा गांव जुआं पहुंचे. जहां खापों के प्रतिनिधि पंचायत में मौजूद हुए और विरोधियों पर निशाना साधा.

सुरेंद्र छिक्कारा, प्रत्याशी, इनेलो
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 5:07 PM IST

सोनीपत: गांव जुआं में छिक्कारा-छिल्लर खाप की पंचायत में इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र छिक्कारा पहुंचे. जहां ETV भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छिक्कारा-छिल्लर खाप का उन्हें समर्थन मिला.

इनेलो प्रत्याशी ने जीत का किया दावा

'जीत का किया दावा'
जीत का दावा करते हुए सुरेंद्र छिक्कारा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत को अपनी दूसरी आंख बताते हैं, लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो उन्हें एक आंख से दिखाई देना बंद हो जाता है.

'हुड्डा ने बढ़ाई सोनीपत की परेशानी'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल रोहतक और झज्जर में ही विकास करवाया है. सोनीपत की जनता को आज जो भी परेशानी है वह सिर्फ हुड्डा की ही देन है.

'रमेश कौशिक मुकाबले में शामिल नहीं'
वहीं बीजेपी के प्रत्याशी निशाना साधते हुए सुरेंद्र ने कहा कि रमेश कौशिक का गांवों में पुरजोर विरोध हो रहा है. इसलिए वो इस मुकाबले में शामिल ही नहीं है.

सोनीपत: गांव जुआं में छिक्कारा-छिल्लर खाप की पंचायत में इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र छिक्कारा पहुंचे. जहां ETV भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छिक्कारा-छिल्लर खाप का उन्हें समर्थन मिला.

इनेलो प्रत्याशी ने जीत का किया दावा

'जीत का किया दावा'
जीत का दावा करते हुए सुरेंद्र छिक्कारा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत को अपनी दूसरी आंख बताते हैं, लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो उन्हें एक आंख से दिखाई देना बंद हो जाता है.

'हुड्डा ने बढ़ाई सोनीपत की परेशानी'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल रोहतक और झज्जर में ही विकास करवाया है. सोनीपत की जनता को आज जो भी परेशानी है वह सिर्फ हुड्डा की ही देन है.

'रमेश कौशिक मुकाबले में शामिल नहीं'
वहीं बीजेपी के प्रत्याशी निशाना साधते हुए सुरेंद्र ने कहा कि रमेश कौशिक का गांवों में पुरजोर विरोध हो रहा है. इसलिए वो इस मुकाबले में शामिल ही नहीं है.

Intro:सोनीपत लोकसभा सीट से इनेलो उम्मीदवार सुरेन्द्र छिक्कारा को छिक्कारा-छिल्लर खाप ने समर्थन दिया है। गांव जुआं में दोनों खापों ने पंचायत कर ये निर्णय लिया। इस दौरान दोनों खापों के प्रतिनिधि पंचायत में मौजूद रहे। सुरेन्द्र छिक्कारा का खाप प्रतिनिधियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुरेन्द्र छिक्कारा ने अपनी जीत का दावा किया।


Body:ईटीवी से खास बातचीत में सोनीपत लोकसभा से इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र छिक्कारा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अपने सभी विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साधा। छिकारा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत को अपनी दूसरी आंख बताते हैं, लेकिन जब वे सत्ता में आते हैं तो उन्हें इस एक आंख से दिखाई देना बंद हो जाता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल रोहतक और झज्जर में ही विकास करवाया है। हूडा ने रोहतक और झज्जर में नौकरियां रेवड़ियों की तरह बाटी। सोनीपत की जनता को आज जो भी परेशानी है वह सिर्फ हुड्डा की ही देन है। बीजेपी के प्रत्याशी पर भी सुरेन्द्र कभीककार कटाक्ष करते हुए कहा कि रमेश कौशिक का गांवों में पुरजोर विरोध हो रहा है, इसलिए वे मुकाबले में नहीं है। वही बाहर वाले उम्मीदवार को सोनीपत के जागरूक वोटर को अपने पराए की पहचान है और सोनीपत का मतदाता बाहरी उम्मीदवार को कभी जिताता नहीं है । वहीं जेजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय चौटाला कौ ना तो हिसार और ना ही सिरसा में जमीन मिली और जनता 12 मई इनको जवाब देगी।
one2one with Surender Chhutkara...


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.