सोनीपत: गोहाना की सड़कों पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए गोहाना नगर परिषद लगातार अभियान चला रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद भी रेहड़ी चालक और दुकानदार मान नहीं रही हैं. जिसकी वजह स से सड़कें जाम हो रही हैं.
बेअसर अतिक्रमण हटाओ अभियान
सड़कों से जाम को खत्म किया सके इसके लेकर नगर परिषद ने कई बार रेहड़ी और दुकानदारों को मोटे चालान भी किए हैं फिर भी ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया लेकिन इसका कोई असर नहीं देखा गया. 2 घंटे बाद फिर भी रेहड़ी चालको ने सड़क पर ही रेहड़ी लगानी शुरू कर दी. नगर परिषद के इओ राजेश वर्मा ने कहा है समय रहते नहीं माने तो हो इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी
ये भी पढ़ें:- मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा
नहीं मानने पर होगी FIR
रेहड़ी चालक नहीं मानते सड़कों पर आकर ही रेहड़ी लगा लेते हैं. दुकानदार सामान सड़क के बाहर रख लेता है. इससे आम जनता को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. अगर समय रहते ही नहीं माने तो रेहड़ी चालक और दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.