सोनीपत: जगमग योजना के तहत बिजली विभाग की टीम बिजली के मीटर घरों से बाहर लगा रही है. कुछ दिन पहले ही बिजली मीटर लगाने पर सैदपुर के ग्रामीणों ने विरोध किया तो निगम कर्मचारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा था. वहीं अब बिजली विभाग की टीम दोबारा से भारी पुलिस बल के साथ गांव में तामझाम लेकर पहुंची गई.
भारी पुलिस बल के साथ पहुंची बिजली विभाग की टीम
भारी पुलिस बल की तैनाती देख ग्रामीणों ने भी शांत रहने में अपनी भलाई समझी. पुलिस की मौजूदगी के चलते शांतिपूर्वक तरीके से बिजली मीटरों को घरों से बाहर करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जबकि इसी कार्रवाई को पहले अंजाम देने पहुंची बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामाना करना पड़ा था और टीम बैरंग लौट आई थी.
ये भी पढे़ं- आज होगी जेजेपी-बीजेपी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बैठक, बुढ़ापा पेंशन होगा विशेष मुद्दा
सैदपुर के निवासियों ने किया था विरोध
निगम की जगमग योजना में शामिल सैदपुर गांव के ग्रामीणों ने बीते दिनों में निगम की मीटर बाहर करने की कार्रवाई को विरोध किया था. बिजली निगम की टीम लगातार क्षेत्र के गांवों में बिजली मीटर घरों से बाहर निकालने का अभियान चलाए हुए हैं और कई गांवों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है. जिसमें कई गांवों में विरोध होने के बाद पुलिस बल का सहारा लेकर बिजली निगम मीटर बाहर निकालने की कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है.
क्यों हो रहा विरोध ?
बिजली चोरी रोकने के लिए जगमग योजना के तहत प्रदेश के तमाम गांवों में घरों के अंदर लगे हुए मीटर को बाहर लगाने का काम जारी है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर निगम की गई योजना कछुए की चाल से चल रही है. ऐसे में यहां पर सवाल उठता है कि आखिरकार ग्रामीण इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.