सोनीपत: खरखौदा शहर में विधवा और बुढापा पेंशन न मिलने से परेशान महिलाओं ने खरखौदा एसडीएम से मुलाकात की. खरखौदा शहर के विभिन्न वार्डों से विधवा महिलाएं और बुजुर्ग एकत्रित होकर खरखौदा एसडीएम कार्यालय में पहुंचे. बुजुर्गों और महिलाओं ने कहा कि उनकी पेंशन पिछले तीन महीने से बकाया है.
उन्होंने कहा कि वे जब भी बैंक में जाती हैं तो न तो उनकी पासबुक में एंट्री की जाती है और ना ही उन्हें बैंक में घुसने दिया जाता है. बाहर से ही उन्हें बताया जा रहा है कि उनकी पेंशन अभी नहीं आई है. बैंक के अंदर आने की जरूरत नहीं है.
इतना ही नहीं वे सिंडीकेट बैंक कर्मचारियों के व्यवहार और पेंशन न मिलने से खासा परेशान है. महिलाओं ने बताया कि उनके बच्चों का पालन पोषण इसी पेंशन के सहारे होता है. इसी तरह से कई बुजुर्ग भी इसी श्रेणी में आते हैं, लेकिन पिछले करीब 3 महीने से बुजुर्गों एवं विधवाओं को पेंशन नहीं मिला है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: महिला पर एसिड अटैक करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज जारी
वहीं इस मामले में बैंक मैनेजर मनीष कुमार का कहना है कि पिछले काफी समय से प्रिंटर खराब होने के कारण पासबुक में इंट्री नहीं हो रही है. जिन पेंशनधारकों की पेंशन पिछले करीब तीन महीने से जिन बुजुर्गों की पेंशन विभाग से नहीं आई है, उन्हें समय समय पर जांच करके बताया जा रहा है.