सोनीपत/गोहाना: लॉकडाउन का असर सब्जी किसान और सब्जी मंडी के व्यापारियों पर सीधे तौर पर पड़ रहा है, क्योंकि सब्जी की बिक्री अब बिल्कुल कम हो चुकी है. कभी तो किसान को सब्जी वापस ले जानी पड़ती है. गोहाना के सब्जी किसान और व्यापारी भी लॉकडाउन की वजह से परेशान हैं.
गोहाना सब्जी मंडी व्यापारी सतीश ने बताया कि सुबह जो उन्होंने किसानों से सब्जी खरीदी थी वो अभी तक नहीं बिकी है. सुबह एक बार सब्जियां जो बिक जाती है, उसके बाद बची सब्जियां कोई नहीं खरीदता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोग कम सब्जी मंडी आ रहे हैं. जिस वजह से सब्जियों की बिक्री बहुत कम हो गई है.
ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत
वहीं सब्जी मंडी व्यापारी मुकेश ने बताया कि जो लॉकडाउन चल रहा है, उस के दौरान सब्जियां खरीदना भी मुश्किल हो चुकी है. गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से बाजार बंद पड़े. इसका सीधा असर किसानों और व्यापारियों पर पड़ रहा है.