गोहाना: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को गोहाना पहुंचे. दरअसल आगामी 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी की स्थापना दिवस की रैली होने वाली है. इस रैली को लेकर डिप्टी सीएम यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने गोहाना को जिला बनाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार को कुछ नए जिले बनाने हैं. जनवरी से नई जनसंख्या गणना शुरू हो रही है. उसके बाद गोहाना को जिला बनाया जा सकता (Dushyant Chautala Comments On Gohana District) है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी अपना तीसरा स्थापना दिवस झज्जर में मनाने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत आज गोहाना के साथ-साथ जींद रोहतक के दौरे पर हूं. डिप्टी सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहा हूं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. बता दें कि नौ दिसंबर को होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर जेजेपी के नेता लगातार हरियाणा के सभी जिलों में दौरे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए केंद्र से करूंगा बात- दुष्यंत चौटाला
वहीं कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट इस बार इससे लड़ने के लिए तैयार है. प्रदेश के सभी बड़े और छोटे हॉस्पिटलों को एक्टिव रहने के लिए आदेश भी दे दिए हैं. पिछली बार कुछ परेशानी सामने आई थी, लेकिन इस बार हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मेडिसिन और मैन पावर है. इस बार कोई भी दिक्कत सामने नहीं आएगी.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों से अपील की है कि वे बॉर्डर को खोलें, व्यवस्था सुधारें, अपने घर लौटकर अपना खेत संभालें. केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं. एमएसपी पर चर्चा के लिए सरकार तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत से ही किसी समस्या का समाधान निकलता है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों में अच्छाइयां थी, जिनका फायदा किसानों को मिलता, लेकिन लोकतंत्र में विरोध करना सबका अधिकार है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP