सोनीपत: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सोनीपत के खरखौदा अनाज मंडी में धन्यवाद रैली (jjp dhanyawad rally in sonipat) की. रैली में मंच से जनता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी ने 900 एकड़ जमीन ली है. जिसपर मारुति सुजुकी का प्लांट लगेगा. दुष्यंत ने कहा कि मारुति सुजुकी का ये प्लांट खरखौदा की दिशा और दशा को बदल देगा. जिससे खरखौदा अंतरराष्ट्रीय पटल पर नए आयाम स्थापित करेगा.
बता दें कि सोनीपत के खरखौदा आईएमटी में बीते दिनों मारुति सुजुकी कंपनी ने 900 एकड़ जमीन खरीदी है. दुष्ंयत चौटाला ने कहा कि साल 2025 में मारुति यहां गाड़ियों का उत्पादन शुरू कर देगी, यहां पर 800 एकड़ जमीन में तो मारुति अपना प्लांट (maruti suzuki plant in kharkhoda) लगाएगी और 100 एकड़ जमीन में सुजुकी बाइक निर्माण करेगी, उन्होंने कहा कि इस प्लांट से 14000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है.
दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने 30 मई तक मंडियों में गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा है. अभी तक सरकार 8000 करोड़ रुपये की गेहूं खरीद कर चुकी है. जिसका पेमेंट किसानों के खाते में दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार सीधा किसानों की मदद के लिए नया पोर्टल बना रही है. जिसमें किसान अपनी खराब फसल का सर्वे खुद कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. हमारी दोनों नीतियां देश में नंबर वन है.
हरियाणा में बेरोजगारी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी नहीं बढ़ी बल्कि रोजगार के अवसर बढ़े हैं. आईटी सेक्टर के लोगों ने अपने दफ्तरों को बंद करके आप अपने घरों से आईटी सेक्टर में काम करने का सिलसिला शुरू किया है. उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो पार्टी विपक्ष में बैठकर चिंतन शिविर आयोजित करने लग जाए, ये बड़ा चिंता की विषय है. जिस तरह से पंजाब और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का हाल हुआ है. उसको देख कर लग रहा है कि कांग्रेस आप समाप्ति की ओर जा रही है. हिमाचल और गुजरात के चुनाव में कांग्रेस खात्मे में की ओर चली जाएगी.
हरियाणा में पंचायत चुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग के कमिश्नर ने कहा है कि वो जल्द से जल्द सभी फॉर्मेलिटी पूरी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगस्त के आखिर या सितंबर की शुरुआत में पंचायती चुनाव (dushyant chautala on panchayat elections in haryana) संभव है. हरियाणा में निकाय चुनाव (municipal elections in haryana) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव हमने पहले भी गठबंधन में लड़ा था और आगे भी हम गठबंधन में लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुशील कुमार गुप्ता हमारी शराब नीति पर बात कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में वो अपनी शराब नीति को पहले पढ़ लें, हमारी सरकार ने 100 ठेके कम किए हैं तो उन्होंने 400 ठेके दिल्ली में बढ़ा दिए हैं, हमने एक्साइज ड्यूटी कम की है. रेट कम नहीं किए हैं. वो तो एक शराब की बोतल पर एक शराब मुफ्त दे रहे हैं. रैली को संबोधित करते हुए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने मंच से अधिकारियों को चेताया और कहा कि वो जननायक जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज ना करें. नहीं तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP