सोनीपत: मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला रणवीर सिंह सोनीपत के कुंडू ट्रांसपोर्ट (Kundu Transport Sonipat) में ड्राइवर का काम करता था. 3 तारीख को रणबीर ने 112 नंबर पर कॉल करके जानकारी दी कि उसके साथ पुणे ट्रांसपोर्ट के मालिक और अन्य ने मारपीट की है. वो मारपीट पैसों के लिए की गई थी. जिसके बाद बहालगढ़ थाने में मामला पहुंचा और समझौता करवा दिया गया.
थाने में समझौता होने के बाद रणबीर 3 तारीख को अपने घर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि उसे बंधक बना लिया गया था. कई लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. पीड़ित रणवीर 9 तारीख को अपने घर पहुंचा. उसने अपनी पत्नी को पैसे को लेकर हुए झगड़े और पिटाई के बारे में सब कुछ बताया. उसके बाद 10 तारीख को रणवीर की मौत हो गई. रणवीर की पत्नी पूनम ने बताया कि उसकी पैसे के लेनदेन को लेकर बेरहमी से पिटाई की गई है. उसकी पिटाई ट्रांसपोर्ट के मालिक और कई दूसरे लोगों ने की.
रणवीर को पीटने का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है. हलांकि पुलिस अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है. ये साफ नहीं हो पाया कि ये वीडियो रणवीर को पीटने का है. लेकिन वीडियो में एक व्यक्ति नग्न हालत में जमीन पर पड़ा है. उसको दबाकर दो-तीन लोग उसके ऊपर बैठे हैं और एक व्यक्ति लगातार लाठी से उसे पीट रहा है. पिटाई इतनी बेरहमी से की जा रही है कि देखने वाले की रूह कांप जाये. मृतक की पत्नी पूनम बुधवार को सोनीपत के बहालगढ़ थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पूरे मामले में बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषि कांत ने बताया कि उनके पास पूनम नाम की महिला पहुंची है. जिसने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका पति रणवीर कुंडू ट्रांसपोर्ट पर चालक का काम करता था और पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी पिटाई की गई थी. 9 हजार रुपए के लिए उसको बेरहमी से पीटा गया. इस मामले में एक वीडियो सामने आ रहा है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.