सोनीपत: गन्नौर में एक विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका विवाह इसराना के गांव चमराड़ा निवासी दीपक के साथ हुआ था. ससुराल पक्ष के लोग शादी के कुछ दिन बाद ही उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे.
पीड़ित महिला ने बताया कि आए दिनों उसके साथ मारपीट करते थे. महिला ने बताया कि एक दिन तो ससुराल वालों ने उसे घर से भी निकाल दिया था. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: सीबीएसई का बड़ा फैसला, 9वीं से 12वीं कक्षा तक का पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक घटाया गया
बता दें कि प्रदेश में आए दिनों दहेज प्रथा के चलते बहन, बेटियों की जिंदगी खराब हो रही है. सरकार दहेज प्रथा पर रोक लगाने की बात करती है. लेकिन इसके बावजूद भी खुले आम दहेज लिया और दिया जा रहा है.
वहीं गरीब परिवारों द्वारा दहेज नहीं दिए जाने पर उनकी बेटियों के साथ मारपीट की जाती है. वहीं कई बार दहेज के लोभी बेटियों को मौत के घाट भी उतार देते हैं. देश और प्रदेश में दहेज प्रथा को लेकर सख्त कानून की जरूरत है. तभी जाकर महिला अपराध के मामलों में कमी देखने को मिलेगी.