सोनीपत: बुधवार को सोनीपत के रामनगर में घरेलू गैस पाइप लाइन लीक (domestic gas pipeline leaked in sonipat) होने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस की सप्लाई को रुकवाया. बताया जा रहा है कि सोनीपत के रामनगर में गैस कंपनी द्वारा घरेलू गैस की सप्लाई की जाती है. यहां पानी की पाइप लाइन ठीक की जा रही थी. ठेकेदार की लापरवाही के कारण गैस लीक हो गई.
गनीमत रही कि गैस लीक होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुई. समय रहते ही गैस कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पुहंच कर सप्लाई को रुकवा दिया. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गैस पाइपलाइन को ठीक करवा कर सप्लाई चालू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि सोनीपत की रामनगर कॉलोनी (ramnagar colony sonipat haryana) के सभी घरों में घरेलू गैस अप्लाई करने के लिए बल गैस कंपनी द्वारा पाइप लाइन दबाई गई है.
रामनगर में गली नंबर 1 में पानी की पाइप लाइन ठीक करने का काम किया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान गैस कंपनी की पाइप लाइन लीक हो गई. जब तक अधिकारियों को सूचना दी गई, बहुत ज्यादा गैस निकल चुकी थी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में गैस सप्लाई को रुकवाया और वहां पर खुदाई का काम शुरू कर दिया. गैस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पानी की पाइप लाइन ठीक करने वाले ठेकेदार की लापरवाही से गैस लीक हुई है. जिसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP