सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में कुत्ते से हैवानियत का मामला सामने आया है. खबर है कि कॉलोनी में घूमने वाले आवारा कुत्ते पर एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ डंडे बरसाए. इससे कुत्ता अधमरा हो गया. उसको गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने कुत्ते का इलाज करवाया. सोनीपत में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई (dog brutally thrashed in Sonipat) का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में एक युवक कुत्ते को लाठी मारता नजर आ रहा है. घटना सोनीपत के मिशन चौक इलाके की बताई जा रही है. खबर है कि आवारा कुत्तों से तंग आकर शख्स ने कुत्ते पर हमला कर दिया. आरोपी ने कुत्ते पर लाठी से हमला किया. वीडियो में आरोपी कुत्ते को मारता दिखाई दे रहा है. लाठी लगते ही कुत्ता गली में जा गिरा. जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए. कुत्ते के मुंह से खून निकल रहा था. जिसका लोगों ने इलाज करवाया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में पति ने पत्नी के सीने पर दागी गोली, घायल पत्नी बोली- गलती से दबा ट्रिगर
खबर लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं गई है. ना ही आरोपी पर मामला दर्ज हुआ है. कुत्ते की हालत कैसी है. इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सोनीपत पुलिस के मुताबिक अभी इस मामले में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. जैसे ही उनके पास शिकायत आएगी तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इस मामल में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.