सोनीपत: बरोदा विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने गोहाना को जिला बनाए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में गोहाना को जिला बनाना भी एक मुख्य उद्देश्य है. यहां ये बता दें कि दुष्यंत चौटाला भी कई बार ये कह चुके हैं गोहाना को जिला बनाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
बरोदा में बढ़ रही राजनीतिक हलचल
रविवार के दिन बरोदा विधानसभा में सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो और जेजेपी के नेता बरोदा उप चुनाव को जीतने के लिए पूरी मेहनत करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने भी बरोदा विधानसभा से 6 गांवों का दौरा किया.
'गठबंधन उम्मीदवार जीतेगा'
दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि आने वाले बरोदा उप चुनाव को देखते हुए लगातार राजनीतिक दौरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो 6 गांवों का दौरा कर चुके हैं और हर तरफ यही बात है कि गठबंधन के उम्मीदवार को चुनाव में जिताया जाएगा.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बरोदा के लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं. लगभग हर समस्या का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरोदा विधानसभा के विकास के लिए यहां के लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार को ही जिताएंगे.
ये भी पढ़ें- गोहाना: बरोदा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत- जगबीर मलिक