सोनीपत: गोहाना को जिला बनाने को लेकर अब गठबंधन सरकार ही उलझ चुकी है. क्योंकि बीजेपी के नेता का कहना है कि अगर जरूरत हुई तो गोहाना को अलग जिला बनाया जाएगा और यदि प्रोटोकोल पूरे नहीं हुए तो गोहाना को जिला नहीं बनाया जा सकता है.
वहीं जेजेपी नेता और इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय का कहना है कि सरकार से गोहाना जिला बनाने वाली घोषणा मनवाई जाएगी. इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार से 75 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण देने वाली घोषणा को मनवाया गया है. गोहाना को जिला बनाने वाली घोषणा भी मनवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोहाना को जिला बनाया जाएगा. दिग्विजय चौटाला ने शराब घोटाले को लेकर विपक्षी पार्टियों पर बोलते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई नेता व अधिकारियों के नाम की रिपोर्ट है तो सार्वजनिक करें, पता लगे कहां से ये रिपोर्ट लीक हुई है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में 51 दिनों से बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों का धरना जारी