सोनीपत: तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों को हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को पंजाब से आए हुए कुछ दिव्यांगों ने किसानों का समर्थन किया.
ईटीवी भारत की टीम ने किसानों को समर्थन देने पहुंचे दिव्यांगों से खास बातचीत की. दिव्यांगों ने कहा कि सरकार को किसानों की बातें माननी पड़ेगी और तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे जब तक सरकार हमारी बातों को नहीं मान लेती.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर: किसानों की थकान कम करने के लिए लगाई गई फुट मसाज मशीन
दिव्यांगजनों ने कहा कि हम बेशक पैर से दिव्यांग हैं लेकिन हमारी सोच दिव्यांग नहीं है. हम चाहते हैं कि जो ये कानून किसानों के लिए लेकर आई है उन्हें जल्द से जल्द वापस लिया जाए.