सोनीपत: राई में नगर निगम व डीटीपी को सूचना मिली थी कि बहालगढ़ मार्केट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बंद पड़ी पुरानी फैक्टरी में अवैध कॉलोनी काटी गई है और वहां धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है. इस पर कई दिन पहले डीटीपी की ओर से राई पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया था.
डीटीपी की ओर से अखिलेश बंसल व एक अन्य के खिलाफ अवैध प्लॉटिंग कर निर्माण कार्य करवाने के आरोप में दो अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए थे. इसी कड़ी में भवन निरीक्षक देवेंद्र के नेतृत्व में नगर निगम की टीम व एटीपी बिजेंद्र के नेतृत्व में डीटीपी की संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची.
टीम ने अभी कार्रवाई शुरू भी नहीं की थी कि वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और टीम पर बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप लगाया. वहीं निर्माण कार्य करवा रहे लोगों ने टीम को दो अलग-अलग स्टे आर्डर भी दिखाए गए, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई का फैसला टाल दिया. हालांकि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सोनीपत तहसीलदार विकास ने संबंधित लोगों से ये लिखवा कर लिया है कि वे अब कोर्ट का फैसला आने तक यहां निर्माण कार्य नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: ब्रज के झांझर और नगाड़े पर थिरक रहे लोग