सोनीपत: राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होंगे. उससे पहले हरियाणा सरकार में भाजपा के सहयोगी दल की भूमिका निभाने वाली जननायक जनता पार्टी राजस्थान चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के मूड में नजर आ रही है. जिसका खुलासा जननायक जनता पार्टी के नेता व हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया है.
इस साल के अंत में राजस्थान सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने संगठनों को मजबूत करने और अन्य राज्यों में भी अपनी पैठ बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में सोनीपत पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी राजस्थान चुनाव के लिए हम तैयारियां कर रहे हैं. इसको लेकर जल्द ही राजस्थान में जननायक जनता पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा.
पढ़ें : क्या हरियाणा में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव, जानिए डिप्टी CM के बयान के मायने
उन्होंने कहा कि इससे पहले डॉक्टर अजय सिंह चौटाला वहां से दो बार विधायक रह चुके हैं. जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिए 30 सीटों का चयन किया है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद में नगर निकाय चुनाव में हो रही देरी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा चार बार से सांसद हैं.
उन्हें पता होना चाहिए कि जब भी बीसीए कैटेगरी में कोई बदलाव होता है तो उसकी वार्ड बंदी में समय लगता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली कैबिनेट में इसमें बदलाव किए थे और वहां पर जल्द से जल्द चुनाव हो जाएंगे. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर तंज कसते हुए कहा कि 1 साल से वह खुद अपने निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि उन्हें किसके साथ गठबंधन करना है. ऐसे में वे इस मुद्दे पर कुछ कहना उचित नहीं समझते हैं.
पढ़ें : हरियाणा में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? बीजेपी और जेजेपी ने बनाया ये प्लान
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक जयप्रकाश द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा भाजपा और जननायक जनता पार्टी के कई नेताओं के उनके संपर्क में होने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पास अगर लिस्ट है तो वे हमें भी इसे दे दें. गौरतलब है कि इंडियन नेशनल लोकदल से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने अपने सहयोगियों के साथ जननायक जनता पार्टी का गठन किया था. हरियाणा में 2019 से जननायक जनता पार्टी हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रही है.