ETV Bharat / state

गोहाना: PMO सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव - गोहाना दिल्ली पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो प्रधानमंत्री कार्यालय की सिक्योरिटी में तैनात है. जवान को गोहाना नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

pm security police officer corona positive
प्रधानमंत्री सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 1:50 PM IST

सोनीपत: पीएमओ सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये जवान गोहाना के कथूरा गांव का रहने वाला है. जिसे गोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस के जवान के साथ काम करने वाला दूसरा जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद इस जवान ने भी अपना कोरोना का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि दिल्ली पुलिस के जवान में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतिहात के तौर पर उसने अपना टेस्ट कराया था. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस के जवान को गोहाना नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

PMO सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मवीर ने बताया कि उन्होंने फोन पर कोरोना पॉजिटिव दिल्ली पुलिस के जवान से बात की है. वो प्रधानमंत्री कार्यालय की सिक्योरिटी में काम करता है. एसएमओ ने बताया कि जवान ने अपना और अपने परिवार का टेस्ट रोहतक पीजीआई में कराया था. उसके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 160 नए मामले

बता दें कि अब तक कथूरा गांव से दो कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं गोहाना उपमंडल में कुल 8 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से पांच ठीक हो चुके हैं और तीन का इलाज बीपीएस महिला मेडिकल खानपुर में चल रहा है. वहीं डॉक्टरों की टीम कथूरा गांव में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. संदिग्धों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भी भेजे जा रहे हैं.

सोनीपत: पीएमओ सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये जवान गोहाना के कथूरा गांव का रहने वाला है. जिसे गोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस के जवान के साथ काम करने वाला दूसरा जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद इस जवान ने भी अपना कोरोना का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि दिल्ली पुलिस के जवान में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतिहात के तौर पर उसने अपना टेस्ट कराया था. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस के जवान को गोहाना नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है.

PMO सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मवीर ने बताया कि उन्होंने फोन पर कोरोना पॉजिटिव दिल्ली पुलिस के जवान से बात की है. वो प्रधानमंत्री कार्यालय की सिक्योरिटी में काम करता है. एसएमओ ने बताया कि जवान ने अपना और अपने परिवार का टेस्ट रोहतक पीजीआई में कराया था. उसके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 160 नए मामले

बता दें कि अब तक कथूरा गांव से दो कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं गोहाना उपमंडल में कुल 8 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से पांच ठीक हो चुके हैं और तीन का इलाज बीपीएस महिला मेडिकल खानपुर में चल रहा है. वहीं डॉक्टरों की टीम कथूरा गांव में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. संदिग्धों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भी भेजे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.