सोनीपत: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. वहीं मृतक पहलवान सागर के परिजनों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी उनका फोन नहीं उठा रहे हैं और इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
मृतक पहलवान के परिजनों ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुशील कुमार दिल्ली के बरवाला में अपने आरोपों को किसी और पर मथने का जुगाड़ कर रहा है.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को तलाश कर रही दिल्ली पुलिस, ये है वजह
मृतक पहलवान सागर के मामा आनंद ने मीडिया को बताया कि पहलवान सुशील कुमार को सागर से इस बात का खतरा था कि कहीं ये सुशील कुमार से बड़ा पहलवान ना बन जाए, जिसके चलते सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सागर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है, क्योंकि सुशील कुमार बड़ा पहलवान है और ओलंपिक में मेडल जीत चुका है उसके ससुर भी हिंद केसरी है.
ये भी पढ़ें: पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज
परिजनों ने कहा कि सुशील कुमार अपने इस आरोप को किसी दूसरे पर थोपना चाहता है और अभी वो दिल्ली के बरवाला में घूम रहा है, वहीं मृतक पहलवान के मामा आनंद ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वो सुबह से कई बार दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को फोन कर चुकें हैं लेकिन कोई भी उनका फोन नहीं उठा रहा है और दिल्ली पुलिस भी सुशील कुमार को बचाने के चक्कर में है.