सोनीपत: सोनीपत के मटिण्डू गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक ने पहले आपने पिता रामधन और मां किताबों को कुल्हाड़ी से पहले मौत के घाट उतारा और फिर दोनों के शवों को आग लगा दी. इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली.
पहले मां-बाप को मारा, फिर जलाया
दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दीपक ने रविवार सुबह पहले तो घरेलू झगड़े के चलते आपने माता-पिता को कुल्हाड़ी से सिर पर चोट मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद अपने कमरे में जाकर खुद जहरीला पदार्थ निगल लिया. आनन फानन में दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
बड़ा भाई भी दिल्ली पुलिस में है इंस्पेक्टर
मिली जानकारी के मुताबिक दीपक की पत्नी और उसका काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा था और दीपक की पत्नी आपने मायके में ही रह रही थी. बता दें कि दीपक का बड़ा भाई दिनेश भी दिल्ली पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है.
ये भी पढ़िए: कैथल: गांव हाबड़ी टयोठा में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सैनिक भी था शामिल
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि गांव मटिण्डू में दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात दीपक नाम के एक शख्स ने अपने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया और फिर उसके शव को जला दिया. उन्होंने बताया कि दीपक की भी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.