ETV Bharat / state

सोनीपत: दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिल रही एंट्री

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अपने मुख्य द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर होम गार्ड के जवानों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.

Deenbandhu Chhotu University strict against Corona
सोनीपत: दीनबंधु छोटू विश्वविद्यालय कोरोना के खिलाफ सख्त, प्रवेश द्वार पर कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:18 AM IST

सोनीपत: प्रदेशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल ने कड़े कदम उठाए हैं. बता दें कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की जा रही है. विश्वविद्यालय में सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है.

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए डीसीआरयूएसटी, मुरथल प्रशासन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. जो थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने दे रहे हैं. वहीं अगर टेंपरेचर सामान्य से ज्यादा होने पर स्वास्थ्य विभाग को नियमानुसार सूचित किया जा रहा है.

बता दें कि विश्वविद्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ उसका रिकार्ड भी रखा जा रहा है. जिसमें विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण रखा जाता है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रत्येक कर्मचारी को मास्क और सैनिटाइजर विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके

कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने बताया कि कोरोना का संक्रमण एक वैश्विक संक्रमण है. हम सब मिलकर ही इस संक्रमण को रोक सकते हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने लिए हम सबको मिलकर सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय ने स्वयं को एक तरह से आइसोलेट कर रखा है. अगर हम सब भी ये कार्य करें तो काफी हद तक कोरोना के संक्रमण को बढने से रोका जा सकता है.

सोनीपत: प्रदेशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल ने कड़े कदम उठाए हैं. बता दें कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की जा रही है. विश्वविद्यालय में सरकार के नियमों का पालन किया जा रहा है.

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए डीसीआरयूएसटी, मुरथल प्रशासन ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. जो थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने दे रहे हैं. वहीं अगर टेंपरेचर सामान्य से ज्यादा होने पर स्वास्थ्य विभाग को नियमानुसार सूचित किया जा रहा है.

बता दें कि विश्वविद्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ उसका रिकार्ड भी रखा जा रहा है. जिसमें विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण रखा जाता है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. प्रत्येक कर्मचारी को मास्क और सैनिटाइजर विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके

कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने बताया कि कोरोना का संक्रमण एक वैश्विक संक्रमण है. हम सब मिलकर ही इस संक्रमण को रोक सकते हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने लिए हम सबको मिलकर सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय ने स्वयं को एक तरह से आइसोलेट कर रखा है. अगर हम सब भी ये कार्य करें तो काफी हद तक कोरोना के संक्रमण को बढने से रोका जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.