सोनीपत: बुधवार को जिला उपायुक्त ने आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने विभागीय अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं. किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.
उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत झुंडपुर और ग्यासपुर गांवों को गोद लिया गया है. इन गांवों को आदर्श गांव के रूप में स्थापित करने के लिए विभिन्न विकास कार्य पूरे करवाने हैं. उन्होंने कहा कि ग्यासपुर में दो आंगनवाड़ी केंद्र व झुंडपुर में एक आंगनवाड़ी केंद्र की आवश्यकता है. इनके निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द शुरू किए जाएं.
गांवों में स्कूली विद्यार्थियों के ड्राप आउट की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एक सप्ताह के भीतर ऐसे विद्यार्थियों की पूरी रिपोर्ट उन्हें भेजें. छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे लाभार्थियों को चिन्हित करने का काम जल्द से जल्द पूरा करें.
उपायुक्त ने गांव में सफाई व्यवस्था की भी विशेष रूप से समीक्षा की. उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन की जानकारी लेते हुए कहा कि घर-घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए. सामाजिक सुरक्षा के तहत उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली स्कीम और बेसहारा बच्चों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित नहीं रहना चाहिए.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने लाभार्थियों की सूची मांगी. उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजना का पूरा लाभ दिया जाए. उपायुक्त ने गांवों में बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की. उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर घर में बिजली के कनेक्शन दिए जाएं. साथ ही उन्होंने गांवों में एलईडी लाइट देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने एलपीजी गैस कनैक्शन भी घर-घर में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर बोले विज- सैकड़ों वर्षों की मेहनत रंग लाई है, आज हर हिंदुस्तानी को बधाई
है
सोयल हैल्थ कार्ड, मनरेगा और आधार कार्ड योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हर व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया जाए. ये सुविधा गांवों में ही उपलब्ध करवाए जाएं. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि समूहों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायें. पीएनबी के आरएसईटीआई केंद्र के माध्यम से गांवों में स्व-रोजगार प्रदायक कोर्स संचालित करने के भी निर्देश दिए. उपायुक्त पूनिया ने ग्रामीणों के बैंक खाते खोलने के भी निर्देश दिए.
इस दौरान उपायुक्त ने सरपंचों को आह्वान किया कि वे गांवों में बिजली व पानी के संरक्षण का प्रयास करें. इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करें. उन्होंने अवैध रूप से चलाये जाने वाले सबमर्सिबल कनेक्शन काटने के भी निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने गांवों में पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया.