सोनीपत: प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है. यहां एक सीआरपीएफ के जवान को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है.
बताया जा रहा है कि सीआरपीएम ने टिकट कैंसिल करने के लिए गूगल पर सर्च किया था. जब वो टिकट कैंसिल करने लगा तो उसके अकाउंट से 6 लाख 25 हजार रुपये गायब हो गए. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी सिटी साइबर सेल को दी गई.
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का जवान श्रीपाल सोनीपत के अशोक विहार में किराए के मकान में रहता था. जवान ने पैसे अपना मकान खरीदने के लिए जमा किए हुए थे. लेकिन उससे पहले ही वो साइबर ठगों का शिकार हो गया.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार डिजिटल इंडिया पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन ये डिजिटल इंडिया लोगों के मुसीबत का सबब बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं- धनखड़