सोनीपत: साइबर ठग नए-नए तरीकों से बैंक ग्राहकों के खातों को हैक कर रुपये साफ कर रहे हैं. नया मामला सोनीपत जिले के गोहाना से सामने आया है जहां साइबरों ठगों ने एक महिला के अकाउंट से (cyber fraud women sonipat) करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि उसने एसबीआई की योनो एप डाउनलोड की थी. एप डाउनलोड करने के बाद बैलेंस की जांच की तो खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब मिले.
इसको लेकर महिला ने बुटाना पुलिस चौकी को शिकायत दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव जागसी निवासी ज्योति ने शिकायत में कहा कि उसका खाता गांव जागसी स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में है.
ये भी पढ़ें- सावधान... वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, ये लिंक भूलकर भी ना खोलें
8 जुलाई को उसने बैंक में जाकर एक एप डाउनलोड की थी. इसके बाद उसने अपने बैलेंस की जांच की तो उसके खाते से दो जगह से अलग-अलग तिथि में रुपये निकले मिले, जबकि उसका एटीएम उसी के पास है. महिला के अनुसार उसके खाते में करीब डेढ़ लाख रुपये थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- 12वीं पास युवक सोनीपत में बैठकर अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी, सीएम फ्लाइंग ने किया गिरफ्तार