सोनीपत: कुंडली स्थित मैक्स हाइट होम सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को ऑनलाइन आटा मंगाना महंगा पड़ गया. व्यक्ति ने 299 रुपये में 10 किलो आटा ऑनलाइन बुक किया. उसने बिल का भुगतान अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से किया. ऑर्डर बुक करने के बाद साइबर अपराधियों ने व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड में सेंध लगाकर दो बार में 40 हजार 500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
जानकारी देते हुए पीड़ित रणजीत ने बताया कि वो कुंडली में मैक्स हाईट ड्रीम होम सोसायटी के सेक्टर 61 में रहता है. उसने अपने डी मार्ट ऐप से 15 मई को आटा बुक किया था. इसके लिए उसने 299 रुपये पे किया. उसने आटे के बिल का भुगतान अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से किया. लेकिन पैसे चुकाने के बाद भी आटा नहीं मिला. इसके बाद 17 तारीख को डी मार्ट ऐप से फोन आया कि उनके द्वारा भेजे गए ऐप पर अपना नाम व मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा, उसके बाद आप का आटा होम डिलीवर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 5 हजार प्रतिशत बढ़ी साइबर अपराध की घटनाएं, जानें 2019 के बाद से कितना बढ़ा क्राइम
रणजीत ने इसके बाद ऐप पर अपना नाम और मोबाइल नंबर डाला तो ऑर्डर बुक हो गया लेकिन ठीक 10 मिनट के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 10 हजार का फंड ट्रांसफर हो गया. उसने मोबाइल ऐप से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना चाहा लेकिन क्रेडिट कार्ड ब्लॉक नहीं हुआ. इसी दौरान एक बार फिर से 30 हजार रुपये उसके खाते से कट गये. उसने तुरंत कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एक्सिस बैंक को एसएमएस किया.
पीड़ित ने बैंक को फोन करके भी अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी. कई प्रयासों के बाद उसके खाते में 10 हजार रुपये तो वापस आ गये लेकिन 30 हजार 5 सौ रुपये अभी तक नहीं मिले. पीड़ित ने शिकायत देकर कुंडली थाने में मामला दर्ज कराया है. थान प्रभारी ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने निकाला ठगी का ये नया तरीका, पानीपत ASP से जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई