सोनीपत: लॉकडाउन के बावजूद भी गोहाना में लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चाहो आम दुकान हो या सब्जी मंडी. सभी जगह लोग भीड़ में इकट्ठे होकर सामान खरीद रही है. कुछ तस्वीरें गोहाना की सब्जी मंडी से आई हैं. यहां करीब 5:30 से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरु हो गई.
मंडी में लगी भीड़
यहां गांव-गांव जाकर सब्जी बेचने वाले वैंडर सुबह से इकट्ठे हो गए हैं. अगर इनमें से कोई भी संक्रमित हो गया तो गांव-गांव जाकर सब्जी बेचेंगे तो कितनों लोगों में ये संक्रण हो सकता है. इसका अंदाजा लगाना भी मुस्किल है. फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
इन वैंडर्स के पास कोई प्रिकॉशन का सामान भी नहीं है. इनके पास ना मास्क है और ना ही ग्लब्ज. इसके बाद भी ये लोग लगातार भीड़ में इकट्ठे होकर सब्जी खरीद रहे हैं. गोहाना के गांव मदीना से सब्जी खरीदने वैंडर का कहना है कि यहां पर सोशल डिस्टेंस का कोई मतलब नहीं है. कोरोना के चलते यहां सीमित लोगों को ही लाइसेंस दिए गए हैं इसके बाद भी यहां लोगों ने दुकाने खोल रखी हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बिना सुरक्षा उपकरणों के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टर सेल्फ आइसोलेट
दीवार टूटी होने से मंडी में घुसते हैं लोग
मार्केट कमेटी के मेंबर सुनील कुमार का कहा है कि मार्केट कमेटी के कर्मचारी की गेट पर ड्यूटी होती है. वहां पर इनको चेक किया जाता है, तब ही अंदर आने दिया जाता है. यहां दीवार टूटी हुई है, जिसकी वजह से लोग दीवार कूंद कर सब्जी खरीदने आ जाते हैं.