सोनीपत: देश में कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) का संक्रमण अब कम होता नजर आ रहा है, लेकिन जब दूसरी लहर अपने पीक पर थी तो मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिर चाहे वो ऑक्सीन सिलेंडर मिलने में आ रही दिक्कतें हों या फिर अस्पताल में बेड की किल्लत हो.
ऐसी ही एक परेशानी ये भी थी कि तीमारदारों को कोविड वार्ड में नहीं जाने दिया जा रहा था, क्योंकि उनके वार्ड में जाने से संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा था. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए गोहाना के बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में कैमरे (covid ward cctv camera) और एलईडी लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि वार्ड के बाहर बैठे तीमारदार अपने मरीजों को लाइव देख सकें.
इस बारे में जानकारी देते हुए बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर राजीव महेंद्रु ने बताया कि पहली और दूसरी लहर में कोरोना मरीजों की जानकारी लेने में परिजनों को काफी दिक्कत आ रही थी, क्योंकि कोविड वार्ड में आम जनता का जाना मना था. चेकअप के बाद मरीज की हेल्थ का अपडेट डॉक्टर की तीमारदारों को दे रहे थे, लेकिन अब इस परेशानी का हल निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़िए: रिसर्च: कोरोना से रिकवर लोगों में हो रहे ये बदलाव, अगर ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर से जरूर मिलें
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल के कोरोना वार्ड में 58 कैमरे और एलईडी लगाने का निर्णय लिया है, ताकि वार्ड के बाहर बैठे मरीजों के तीमारदार एलईडी के जरिए मरीजों का हाल जान सके और कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क कर सकें. इन कैमरों को एलईडी से जोड़ा जाएगा ताकि परिजनों को भर्ती हुए मरीज का हर अपडेट मिलता रहे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के 8 जिलों में नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस, कोरोना फ्री होने की कगार पर ये जिला