सोनीपत: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा शहर के जींद और सोनीपत मार्ग पर नालों का निर्माण किया जा रहा है. दोनों सड़कों के साइड में नालों को बनाने का काम चल रहा है. शहर के लोगों ने नालों के निर्माण कार्यों में प्रयोग हो रही सामग्री और अन्य खामियां होने का आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त को शिकायत दी है.
नाला बनाने में लगाई गई घटिया सामग्री- अधिकारी
जिला उपायुक्त के निर्देश पर नालों के निर्माण कार्य की जांच करने के लिए गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ के अगुवाई में मौके पर टीम पहुंची और रिपोर्ट तैयार की. अधिकारियों ने माना कि नाला बनाने में जो सामग्री लगी है वो बिल्कुल ही खराब है और लेवल का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया है.
ये भी पढ़ें- HC के आदेश का सिरसा में दिखा असर, अधिकारियों की गाड़ियों से उतरे स्टीकर
बता दें कि अधिकारी अपनी रिपोर्ट बनाकर जिला उपायुक्त को दे देंगे और जिला उपायुक्त ने इस पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई करनी है. वहीं भाजपा नेता ने नाले में निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. गोहाना उपमंडल एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के सोनीपत और जींद मार्ग पर नालों का निर्माण करने के लिए एक ठेकेदार को ठेका दे रखा है.
उन्होंने बताया कि शहर के लोगों ने नाली निर्माण कार्यों में प्रयोग की जा रही सामग्री सहित लेवल को लेकर संतुष्ट नहीं थे और इसकी शिकायत जिला उपायुक्त सोनीपत को दे दी थी. जिला उपायुक्त ने टीम गठित करके नाला निर्माण का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की.